दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली एनसीआर में आज रात तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। जबकि, दिन चढ़ने के साथ ही तेज चमकदार सूरज निकल आया। इसके बाद पूरे दिन धूप खिली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। लेकिन, रात में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी। इस दौरान तेज गरज-चमक होगी और दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे अगले दिन के तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार ही खराब श्रेणी में चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि तेज हवाओं के चलते रविवार के दिन प्रदूषक कण तेजी से साफ होंगे। इसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक स्तर तक भी पहुंचने की संभावना है।

Related posts

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग किए जाने का इंतजार

GIL TV News

जब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया तो वेंकैया नायडू के बहने लगे थे आंसू

GIL TV News

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहाहम अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते

GIL TV News

Leave a Comment