मनोरंजन

कंगना रनौत का छलका दर्द

 मनोरंजन (GIL TV ) पूरे देश में नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर दो पक्ष नजर आ रहे हैं। एक पक्ष जहां आंदोलन को सही बता रहा है जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। इस पूरे मामले में कंगना रनौत शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं। कंगना का कहना है कि ये आंदोलन किसानों का है ही नहीं, देश के किसानों के नाम पर बड़ी साजिश रची जा रही है। हाल ही में किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग के साथ मिया खलीफा ने ट्वीट कर समर्थन दिया था। जिसके बाद से कंगना उनके खिलाफ जमकर बोल रही है।

ऐसे में अब कंगना रनौत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी से किसान आंदोलन पर वैश्विक समर्थन को लेकर खास बातचीत की। कंगना ने अपनी बातचीत में कहा, ‘वो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह क्रूरता से देश को विभाजित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।’ इसके बाद कंगना ने ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा, ‘ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से एक दस्तावेज ट्वीट कर दिया और फिर तुरंत इसे हटा दिया। ऐसा नहीं है कि मैं इस मुद्दे पर अभी बोल रही हूं, जब से यह आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं बोल रही हूं। मैं सीएए को दौरान भी बोली थी, जब आपकी नागरिकता जा ही नहीं हैं तो क्यों लड़ रहे हैं। निश्चित रूप से यह साजिश है। यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है।’

Related posts

‘गणपत’ से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

GIL TV News

शादी में ऋषि कपूर की तस्वीर लिए दिखे रणबीर कपूर

GIL TV News

अभिनेता पवन सिंह पर पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाये

GIL TV News

Leave a Comment