देश – विदेश

PM मोदी ने डिएगो माराडोना के निधन पर जताया शोक

देश – विदेश (GIL TV) दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि अपने करियर के दौरान खेल के मैदान में उन्होंने खेल प्रेमियों को कई बेहतरीन लम्हों का अनुभव कराया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डिएगो माराडोना फुटबॉल के एक दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्हें वैश्विक लोकप्रियता हासिल थी। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान के कई बेहतरीन लम्हें दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’’ माराडोना के निधन पर अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है। दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी जा रही है। दो सप्ताह पहले ही मस्तिष्क के आपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

Related posts

अवमानना कार्यवाही से बचेइमरान खान

GIL TV News

पाकिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में 937 लोगों की मौत

GIL TV News

बांग्लादेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का स्वागत

GIL TV News

Leave a Comment