Life Style

कुछ ऐसा हो आपका मेकअप कि बस नजर आएं आप ही आप

दिवाली एक ऐसा अवसर है, जब हर कोई नए कपड़े पहनकर सज−धजकर रहना चाहता है। दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों से लेकर खुद को पूरी तरह से एक नए रूप में ढालना चाहते हैं और जब बात महिलाओं की हो तो वे दिवाली के लिए नए कपड़े खरीदने के साथ−साथ अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान देती हैं। आपका मेकअप ऐसा होना चाहिए जो आपके रूप को और भी ज्यादा निखारे और आपके ओवरऑल लुक को कॉम्पलीमेंट करे।मेकअप एक्सपर्ट कहते हैं कि दिवाली यकीनन एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। लेकिन जब आप इस फेस्टिवल के लिए तैयार होती है तो आपको अपने मेकअप बेस को लाइट ही रखना चाहिए। वैसे भी इन दिनों लाइट और न्यूड मेकअप काफी चलन में है। लाइट बेस आपके फेस को एक नेचुरल कवरेज देता है, जिससे आपका लुक निखरकर सामने आता है।मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि दिवाली के लिए मेकअप करते समय आंखों पर अधिक फोकस होना चाहिए। वैसे भी कोरोना काल में जब मास्क लगाना अनिवार्य है तो ऐसे में आपके चेहरे पर जिस चीज पर सबसे अधिक ध्यान जाएगा, वह है आपकी आंखें। चूंकि दिवाली एक नाइट फेस्टिवल है तो ऐसे में आप आईज को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं। इसके अलावा आप कलर्ड लाइनर व कलर्ड मस्कारे से लेकर डामेटिक स्टाइल में लाइनर लगा सकती हैं। यह भी आंखों को एकदम डिफरेंट व ब्यूटीफुल बनाता है। आखिरी में मस्कारे के दो−तीन कोट लगाकर आई मेकअप को कंप्लीट करें।

Related posts

सुपरमॉम मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर

GIL TV News

पिएं अनार का जूस

GIL TV News

कोरोना से बचने के लिए ज़रूर पिएं हल्दी वाला दूध या पानी

giltv

Leave a Comment