राजनीति

तेलंगाना में फिर खुलेंगे सिनेमा हॉल

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शनिवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद चल रहे सिनेमाहाल अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब फिर से खुल सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। तेलगु सिनेमा के सितारे चिरंजीवी और नागार्जुन से मुलाकात के बाद राव ने कहा कि राज्य में करीब 10 लाख लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म उद्योग पर निर्भर हैं और कोविड-19 महामारी के कारण शूटिंग रद्द होने तथा सिनेमाघरों के बंद होने के कारण उन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। इसमें कहा गया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 91.88 प्रतिशत है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सकती है और सिनेमाहॉल खोले जा सकते हैं। राव ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म सिटी परियोजना के लिए 1,500 से 2,000 एकड़ जमीन आवंटित करेगी।

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है भाजपा, – सचिन पायलट

GIL TV News

विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: कैसे होती है मतगणना

GIL TV News

कल से बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

GIL TV News

Leave a Comment