Life Style

क्या स्किन पर मस्से होना कैंसर की है निशानी

Life Style (GIl TV) हम सभी की स्किन पर मस्से होना बेहद सामान्य माना जाता है। अमूमन लोग सोचते हैं कि अत्यधिक गर्मी, स्किन में तेल के जमाव या गलत खानपान के कारण स्किन में मस्से निकल आए हैं। यह सच है कि मस्से निकलने के कई कारण होते हैं, लेकिन कभी−कभी यह स्किन कैंसर की ओर भी इशारा करते हैं। कैंसर का नाम सुनते ही मन में एक सिहरन उठती है। हम सभी यही कामना करते हैं कि कभी भी किसी को कैंसर ना हो। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इस भयावह बीमारी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर इसके लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो इस जानलेवा बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है।

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि वैसे तो कैंसर कई तरह के होते हैं और हर कैंसर के कुछ लक्षण होते हैं। वैसे तो हर कैंसर बेहद घातक होता है, लेकिन इनमें से स्किन कैंसर सबसे अधिक खतरनाक होता है। आमतौर पर स्किन कैंसर होने पर त्वचा पर तिल व मस्से नजर आते हैं। यह मेलोनेमा कैंसर के मुख्य लक्षणों में से एक है।

Related posts

महाराणा प्रताप जयंती की इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

GIL TV News

पुरुषों को सेहतमंद बनाते हैं ये सुपरफूड, डाइट में करें शामिल

GIL TV News

मीट के अलावा खाने की इन 5 चीज़ों में होता है सबसे ज़्यादा प्रोटीन!

GIL TV News

Leave a Comment