दिल्ली / एनसीआर देश – विदेश

दिल्ली में पटाखा फटने से 9 साल बच्चे की मौत

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक पटाखे के फटने से नौ साल के एक लड़के की मौत हो गई। लड़के ने पटाखे को स्टील के गिलास से ढंक दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान दूसरी क्लास के छात्र प्रिंस के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के ने एक पटाखा लिया और उसमें आग लगाने के बाद उस पर स्टील का गिलास रख दिया। जब पटाखा फट गया, तो स्टील के गिलास का एक हिस्सा उसके शरीर में धंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले की चल रही है। अस्थायी तौर पर आउटर-नॉर्थ जिले का चार्ज संभाल रहे डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। मीणा ने कहा, “बच्चे की मौत बुधवार को हुई, लेकिन किसी ने भी पुलिस को फोन नहीं किया। उसके परिवार द्वारा लड़के को अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीणा ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को मौत के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला।

मृत बच्चे की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता के साथ अलीपुर के ओम विहार कॉलोनी में रहता था। उसके पिता एक मजदूर हैं और मां एक खेत में काम करती है।

Related posts

कर्नाटक पुलिस ने आतंकवादी तालिब हुसैन पर रिपोर्ट सौंपी

GIL TV News

दिल्ली में झमाझम बारिश से जलभराव

GIL TV News

अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को लग सकेगी कोरोना वैक्सीन

GIL TV News

Leave a Comment