दिल्ली / एनसीआर

केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप

 दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की शिकायत करने के लिए गुरुवार को ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’लॉन्च कर दिया है।इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप के जरिये सभी लोग प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से संबंधित अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेंगे। शिकायतकर्ता इस ऐप पर वीडियो, फोटो और ऑडिओ भी अपलोड कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप पर किसी भी तरह के प्रदूषण की शिकायत कर सकते हैं, आप अगर कहीं भी किसी भी तरह का प्रदूषण देख रहे हैं तो आप इस ऐप के जरिये उसकी शिकायत कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ऐप पर अपलोड करते ही आपकी शिकायत उस विभाग के पास पहुंच जाएगी जिसे उस पर कार्रवाई करनी है। वहीं, विभाग को शिकायत पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करनी होगी। शिकायतों की मॉनिटरिंग ‘ग्रीन वॉर रूम’ से होगी। 70 ग्रीन मार्शल ऐप पर ​आई शिकायतों को हल करने में मदद करेंगे।

Related posts

Delhi Assembly ने यमुना नदी की सफाई के लिए 1,028 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान को दी मंजूरी

GIL TV News

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता को बरकरार रखा, नहीं मिली राहत

GIL TV News

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर में विस्फोट, एक की मौत-14 घायल

GIL TV News

Leave a Comment