Uncategorized

पंचतत्वों में विलीन हुए एस पी बालासुब्रमण्यम

Uncategorized (GIL TV) प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का चेन्नई के निकट उनके फार्म हाउस में तमिलनाडु पुलिस की 24 बंदूकों की सलामी के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरा किया। लंबे समय से बीमार चल रहे बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में शुक्रवार दोपहर निधन हो गया था। अंतिम संस्कार से पहले उनके आखिरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जानीमानी हस्तियों समेत आम लोग अपने चहेते प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को शनिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए तमराइपक्कम स्थित उनके फार्म हाउस पहुंचे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग तड़के से ही एसपी बालासुब्रमण्यम के फार्म हाउस पहुंचने लगे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करीब 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनमें से कई लोग काफी दूर से आए थे। तमराइपक्कम यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है। एसपीबी के नाम से मशहूर रहे बालासुब्रमण्यम को लोगों ने पंक्तियों में खड़े रहकर बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी। आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री अनिल कुमार यादव, तिरुवल्लूर के जिलाधिकारी मागेश्वरी रविकुमार, पुलिस अधीक्षक अरविंदन, फिल्म निर्देशक एवं एसपीबी के दोस्त भारतीराजा, संगीतकार देवी श्री प्रसाद, गायक मानो और हास्य कलाकार मायिलसामी उन हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने एसपीबी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए अवरोधक लगाने और वीआईपी एवं आम लोगों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने समेत व्यापक प्रबंध किए तथा वाहनों को तय स्थानों पर ही खड़े करने की अनुमति दी गई। बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार फार्म हाउस के एक खुले हिस्से में किया जाएगा।

Related posts

पेट्रोल, डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, महाराष्ट्र में पेट्रोल 100 रुपये के पार

GIL TV News

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर किसानों को भुगतान के मौजूदा तरीके को कायम रखने की मांग की

GIL TV News

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे विपक्ष के नेता

GIL TV News

Leave a Comment