दिल्ली / एनसीआर

11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रोज 4 ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी

 दिल्ली / एनसीआर (GIL  TV) शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 अक्टूबर तक स्कूलों में बंदी की घोषणा की है। इसके साथ ही निदेशालय ने अपने अधीन संचालित हो रहे स्कूलों में पढ़ रहे उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का विधिवत योजना भी जारी की है। जिसके तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रतिदिन 4 ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होंगी।केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत 21 सितंबर से राज्य उच्च कक्षाओं वाले छात्रों के लिए स्कूल खोल सकते हैं, लेकिन दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में 6 अक्टूबर तक बंदी बड़ा दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत स्कूलों को 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयार की जा रही 2-3 अतिरिक्त विषयों की वर्कशीट्स कक्षा अध्यापक के जरिए छात्रों तक पहुंचानी होगी।वहीं स्कूलों को अपने स्तर पर ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू करनी होंगी। साथ ही निदेशालय ने स्कूलों के प्रमुखों को भी निर्देशित किया है कि वह स्कूल के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का टाइम-टेबल जारी करे। जिसके तहत ही ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाए। निदेशालय ने कहा है कि मौजूदा समय में 11वीं के छात्रों के लिए 12 विषय तो 12वीं के छात्रों के लिए 16 विषयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में जो विषय इन सूची में नहीं हैं, उन विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं स्कूल अपने स्तर पर शुरू करें।

Related posts

10 दिन में 150 फीसद की रफ्तार से बढ़े मामले

GIL TV News

दर्दनाक हादसे 9 लोगों की आन द स्पाट मौत

GIL TV News

ट्रिपल टेस्ट के बिना नहीं होगा ओबीसी आरक्षण

GIL TV News

Leave a Comment