दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में दोगुनी हुई ऑक्सीजन की मांग

दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों के अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीज बढ़ने से ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है। दिल्ली में इसकी मांग दोगुनी से अधिक हो गई है। गाजियाबाद के अस्पतालों में जहां पहले एक सिलेंडर का उपयोग दो दिनों तक होता था। अब एक दिन में दो से ज्यादा सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है। फरीदाबाद में 200 से 300 रुपये के बीच मिलने वाले सिलेंडर के लिए 800 से 1000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। गुरुग्राम में जो 10 लीटर का ऑक्सीजन का सिलेंडर 100 रुपये में भरा जता था वह 300 रुपये में भर रहा है।कोरोना के साथ दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग दोगुनी से अधिक बढ़ गई है। दिल्ली में आमतौर पर पानीपत, भिवाड़ी के प्लांट से ऑक्सीजन आता है। वहीं से इसकी जरूरत पूरी हुई है। सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि मेडिकल क्षेत्र में आपूर्ति चेन नहीं टूटनी चाहिए। दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लायर रोहित अग्रवाल ने बताया कि इस समय 90 फीसदी ऑक्सीजन मेडिकल फील्ड में जाता है। उसके दरों को भी सरकार ने फिक्स किया है। 17 रुपये 49 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर की दर से ऑक्सीजन मेडिकल क्षेत्र में जा रहा है।एक अन्य आपूर्तिकर्ता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने और सरकार के सख्त निर्देशों से इंडस्ट्री में जो ऑक्सीजन की मांग थी, वह प्रभावित हुई है। वहां मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसके चलते जरूर कुछ सप्लायर मेडिकल क्षेत्र की ऑक्सीजन को इंडस्ट्री में 5-8 गुना अधिक दाम पर बेच रहे हैं।ऑल इंडिया ऑक्सीजन मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्य नरेश गुप्ता ने बताया कि मेडिकल फील्ड में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने और सरकार की प्राथमिकता होने से इंडस्ट्री पर ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने ग्लास और स्टील इंडस्ट्री में इसकी मांग होती है। वहां आज जितनी मांग है उतनी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। मेडिकल फील्ड में तो ढाई गुना तक मांग बढ़ी है। 90 फीसदी तक ऑक्सीजन उसी क्षेत्र में जा रहा है।

Related posts

लापता पर्वतारोहियों को बचाने के अभियान में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल का दल शामिल

GIL TV News

बुलंद संघर्ष के 25 साल

GIL TV News

दिल्ली के रोहिणी इलाके में शादी समारोह के लिए बने पंडाल में लगी भीषण आग

GIL TV News

Leave a Comment