राजनीति

चुनाव से पहले लालू को बड़ा झटका

 राजनीति (GIL TV)  पटना। लालू प्रसाद नीत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बृहस्पतिवार को एक और झटका उस समय लगा, जब लालू के समधी चंद्रिका राय सहित पार्टी के तीन और विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए। पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में चंद्रिका राय के साथ पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय वर्धन यादव और दरभंगा जिला के क्वेटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक फ़ाराज फ़ातमी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली।चंद्रिका ने अपनी पुत्री ऐश्वर्या राय के आसन्न बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत दिए पर उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि किस राजद नेता के खिलाफ उनकी बेटी चुनाव लड़ेंगी। चंद्रिका राय ने 13 फरवरी को ही राजद छोडने का एलान कर दिया था और कहा था कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं और उनमें उनका पूरा विश्वास है। उल्लेखनीय है कि राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (मुजफ्फरपुर में गायघाट), प्रेमा चौधरी (वैशाली में पातेपुर) और अशोक कुमार कुशवाहा (रोहतास जिला के सासाराम) 17 अगस्त को जदयू में शामिल हो गए थे।

Related posts

सपना चौधरी व सोनाली फौगाट ने इंटरनेट मीडिया पर मचाई धूम

GIL TV News

‘महिला रैली’ में बोले जेपी नड्डा- महिलाओं को आगे लाकर खड़ा करती है BJP

GIL TV News

शाहजहांपुर में डेढ़ माह बाद युवक का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

GIL TV News

Leave a Comment