Uncategorized

सीएम खट्टर ने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान

देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि वह दिव्यांग कर्मचारियों को घर से काम  करने की अनुमति देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है।रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने निर्णय किया है कि नियमित, अनुबंध या दैनिक आधार पर काम करने वाले ऐसे सरकारी कर्मचारी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिनमें 50 फीसदी या अधिक तक शारीरिक रूप से दिव्यांगता है और जो दोनों आंखों से नहीं देख सकते हैं, उन्हें घर से काम करने की अनुमति होगी और इस अवधि को ड्यूटी माना जाएगा।हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 658 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,240 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, सोनीपत में दो लोगों की महामारी से मौत हुई तो वहीं नूंह और गुरुग्राम में इस बीमारी ने एक-एक व्यक्ति की जान ले ली। प्रदेश में इस बीमारी से अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का खुलासाफिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री राजपूत सुशांत को याद करते हुए कुछ ऐसा खुलासा किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। द ताशकंद फाइल्स, धन धना धन गोल जैसी फिल्में बनाने के लिए फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म हेट स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया था, लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स उन्हे रिलीज नहीं किया। दरअसल हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत के निधन के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंन एक आर्टवर्क शेयर किया था। जिसके बाद उनके पोस्ट पर एक यूजर्स ने यह सवाल करते हुए कमेंट किया कि वो जब जिंदा था तब कुछ फिल्में ऑफर कर सकते थे आप।

GIL TV News

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली मौत की धमकी, पुलिस नंबर ट्रेस कर जांच में जुटी

GIL TV News

पूर्व CM कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाली टिप्पणी से बढ़ा विवाद

GIL TV News

Leave a Comment