Spiritual/धर्म

वास्तु अनुसार घर का बिस्तर कैसा होना चाहिए

 Spiritual/धर्म ( GIL TV) : आपका पलंग या सोने का बिस्तर एक ऐसा स्थान है जहाँ व्यक्ति अपने दिन भर की थकान मिटाता है और सुबह उठकर नई ऊर्जा प्राप्त करता है। लेकिन यह तभी संभव है जब आपका बिस्तर वास्तु नियमों के विपरीत न हो, वास्तु के अनुसार गलत स्थान पर रखे पलंग पर जो व्यक्ति सोता है, उसे ठीक से नींद नहीं आती और मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। यदि गलत दिशा में रखे पलंग पर पति-पत्नी सोते हैं, तो उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां व बीमारी उत्पन्न हो सकती हैं। अक्सर देखने में आता है कि कई घरों में तमाम अभावों के बावजूद भी दाम्पत्य जीवन बढ़िया चलता है, जबकि कई ऐसे भी घर हैं,जहां खूब ऐशो-आराम होने के बाद भी छोटी-छोटी बातों पर कलह का वातावरण रहता है। जीवन सुखमय हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि सोने का पलंग चुनाव सही हो। इसके साथ ही उसकी दिशा, चादर का रंग और गद्दों आदि का सही होना आवश्यक है।इन सबके असंतुलित होने से झगड़ा,तनाव,स्वास्थ्य संबंधी जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

शयनकक्ष के दरवाजे के ठीक सामने पलंग रखना वास्तुसम्मत नहीं माना गया है। यदि दरवाजे के सामने पलंग लगा है, तो इससे वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं। इससे आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव एवं शरीर में रोग होने की आशंका बनी रहती है। यदि पलंग को दूसरे स्थान पर बदल पाना संभव न हो, तो दरवाजे पर परदा डालकर रखना चाहिए एवं दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए।

Related posts

इस महीने दो दिन अमावस्या, करिए यह काम, पितृ होंगे प्रसन्न

GIL TV News

मां की कृपा पाने के लिए पूजा के दौरान जरूर करें संतोषी चालीसा का पाठ

GIL TV News

पितर पक्ष में पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें कौन से उपाय

GIL TV News

Leave a Comment