Uncategorized

दिल्ली पुलिस ने IB अधिकारी की हत्या मामले में दाखिल की चार्जशीट

दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को दायर आरोपपत्र में पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के दौरान दंगों और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की ‘‘हत्या’’ के पीछे एक गहरी साजिश थी क्योंकि उन्हें निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के नेतृत्व वाली भीड़ द्वारा ‘‘विशेष रूप से निशाना’’ बनाया गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रिचा परिहार के समक्ष दाखिल किया जिन्होंने मामले पर सुनवायी 16 जून को करना तय किया। पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने उनका शव पास के नाले में फेंक दिया था और उनका शव अगले दिन निकाला गया था। आरोपपत्र में कहा गया है, ‘‘पास की एक छत पर खड़े एक गवाह ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनायी थी जिसमें कुछ लोग शव को नाले में डालते दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने अंकित के शरीर पर 51 चोट के निशान पाये थे।

Related posts

वृंदावन का ठाकुर बांके बिहारी मंदिर 30 सितंबर तक बंद रहेगा

GIL TV News

2020-21 वर्ष में कम हो सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था मे गिरावट: वित्त मंत्रालय

GIL TV News

समाज को प्रकृति से जोड़ने और समाज को प्रकृति के करीब लाने की आवश्यकता है

GIL TV News

Leave a Comment