Fashion

बाजार से मेकअप रिमूवर क्यों लाना

ऑयल क्लींजिंग नारियल तेल और बादाम का तेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह तेल यूं तो कई तरह से काम आते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह अप्लाई कर सकती हैं। बस आप इसे कॉटन बॉल पर लें और फिर अपने फेस पर अप्लाई करें। यह मेकअप रिमूव करने के साथ−साथ आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा।
एलोवेरा जेल की मदद से भी एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एक कंटेनर में एलोवेरा जेल और रॉ शहद मिलाएं। एक कप क्लींजर में करीबन दो टेबलस्पून ऑयल मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि यह एक पेस्ट की तरह बन जाए। अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और इसे फ्रिज में रखें। मेकअप रिमूव करने के लिए आप थोड़ा सा पेस्ट निकालें और चेहरे पर इसकी मदद से एक−दो मिनट के लिए मसाज करें। आखिरी में ठंडे पानी से स्किन को साफ करें।

Related posts

तौलिए से बालों को सुखाने की ना करें गलती, होंगे यह नुकसान

GIL TV News

इन टिप्स से बढ़ेगी आपकी खूबसूरती,

GIL TV News

रणवीर सिंह की ’83’? ‘सूर्यवंशी’ के बाद अब फिल्म पर टिकीं ट्रेड की उम्मीदें

GIL TV News

Leave a Comment