दिल्ली / एनसीआर

पलायन पर ओछी राजनीति कर रही है भाजपा : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आरोप लगा रही है कि लोग दिल्ली को छोड़कर इसलिए पलायन कर रहे हैं, क्योंकि ‘आप’ सरकार ने बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। उन्होंने भाजपा पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। सिसोदिया की यह तीखी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या अपने गृह राज्यों की बसों में सवार होने के लिए आनंद हार पहुंची है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”मुझे बहुत दुःख है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा नेता ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गम्भीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।” उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सीमा पर जो लोग हैं वो केवल दिल्ली से नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं। जो भी इस वक्त दिल्ली में है, उसे छत देने और खाना देने की जिम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी जी का बंद सफल हो सके। 

Related posts

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हो सकता है खत्म, कई और प्रतिबंध भी हटेंगे

GIL TV News

RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक

GIL TV News

अधीर रंजन बोले, ‘क्रिसमस’ को देखते हुए शीतकालीन सत्र की तारीख तय की जानी चाहिए

GIL TV News

Leave a Comment