Fashion

नेल रिमूवर हो गया खत्म तो नहीं होगी टेंशन

पार्टी में जाने के लिए पूरा तैयार हो जाती हैं तब हाथों में लगी आधी छूटी हुई नेलपॉलिश को देखकर इसे लगाने का मन करता है। लेकिन सारी प्लानिंग पर तब पानी फिर जाता है जब नेलपेंट को छुटाने के लिए नेल रिमूवर उठाती हैं और उसकी शीशी खाली नजर आती है। अगर इस तरह की परिस्थिति से आप भी दो चार हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं घर पर नेल पॉलिश रिमूवर बनाने का साधारण सा तरीका। इसकी मदद से बनी नेलपॉलिश जल्दी खत्म नहीं होगी और आप जब चाहे इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगी। तो चलिए जानें नेल पॉलिश रिमूवर बनाने की विधि। दरअसल, नेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन नामक एक सॉल्वेंट केमिकल होता है, जो इसे पतला करने का काम करता है। हालांकि लंबे समय तक इस केमिकल के संपर्क में रहने से सिरदर्द और दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं और सांस लेने की समस्या पैदा हो सकती है। यही नहीं इससे मेटाबॉलिज्म भी धीमा पड़ सकता है। यही नहीं इससे नाखून का रंग भी पीला पड़ने लगता है, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होता।

Related posts

ऑयली स्किन है तो भूल से भी ना करें यह गलतियां

GIL TV News

आईब्रो को बनाना है घना तो करें इन तेलों का इस्तेमाल

GIL TV News

बिना मेकअप के इन टिप्स से बढ़ेगी आपकी खूबसूरती

GIL TV News

Leave a Comment