मनोरंजन

इमोशन-कॉमेडी से भरपूर है अंग्रेजी मीडियम

मनोरंजन राजस्थान के उदयपुर शहर में चंपक बंसल (इरफान खान) जो पेश से एक साधारण व्यवसायी है। उसका एक छोटा सा घसीटाराम नाम से मिठाई की दुकान है। चपंक की एक बेटी है, जिसका नाम  तारिका बंसल (राधिका मदान) है। चंपक सिंगर पेरेंट है। चंपक की वाइफ का निधन बेटी के जन्म के बाद ही हो गया था। वाइफ के निधन के बाद चंपक अपनी बेटी तारिका का पालता-पोषता खुद करता है और उनकी पढ़ाई और उसके सपने  को पूरा करने के लिए दिनरात मेहनत करता है। चंपक की बेटी तारिका बचपन से ही एक सपना है कि वो लंदन जाकर पढ़ाई करे। बड़ी होकर वो खूब मेहनत करती है और उसे उसके कॉलेज द्वारा लंदन के ट्रेफॉर्ड यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ने का मौका मिलता है, लेकिन इस बीच उसके पिता की एक गलती के कारण उसका सपना चूर हो जाता है। चंपक यही से कसम खाता है कि वो कुछ भी करके अपनी बेटी को उस कॉलेज में एडमिशन जरूर दिलाएगा। चंपक के इस फैसले पर उसका भाई गोपी (दीपक डोबरियाल) उसकी मदद करता है और उसकी बेटी को लंदन पढ़ाने के लिए कई जुगाड़ लगाता है। बेटी को लंदन भेजने के लिए चपंक कई पैंतरे अपनाता है। वह लंदन भी जाता है, लेकिन पुलिस (करीना कपूर) के हाथों पकड़ा जाता है। यू कहें तो कहानी वहीं जो आपने ट्रेलर में देखा था, लेकिन सवाल यह है कि लंदन जाने के बाद क्या गोपी और चंपक अपनी चालाकी में कामयाब हो पाते हैं? या क्या तारिका बसंल अपना एडमिशन लंदन में करा पाने में कामयाब हो जाएंगी ? क्या चंपक की चालाकी और उनकी जालसाजी पर करीना कपूर उन्हें लंदन जेल में बंद कर देंगी या छोड़ देती हैं…? ये सब जानने के लिए आपको सिनेमा घर जाना पड़ेगा। 

Related posts

अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लिखा- इस दुनिया में लोगों के पास फुरसत बहुत है

GIL TV News

‘द कश्मीर फाइल्स’ में अपना रोल करते वक्त डिप्रेशन में चले गए थे दर्शन कुमार

GIL TV News

एक बार फिर धूम मचाती हुई नजर आईं जुबिन-मौनी की जोड़ी

GIL TV News

Leave a Comment