Spiritual/धर्म

दाढ़ी मूंछ वाले हनुमानजी

Spiritual/धर्म (giltv) भारत में श्रीराम भक्त हनुमान जी के कई चमत्कारी मंदिर हैं। जहां हनुमानजी विभिन्न रूप में विराजित हैं। लेकिन राजस्थान के चुरू जिले के सीकर नगर के समीप सालासर बालाजी का काफी प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिर हैं। यहां हनुमानजी बालाजी के रूप में विराजित हैं जो देश भर में दाढ़ी मूंछ वाले हनुमानजी के नाम से प्रसिद्ध हैं। यह देश का सम्भवतः पहला ऐसा मंदिर हैं। जहां हनुमानजी दाढ़ी मूंछ में विराजित हैं। इस मंदिर को लेकर कई मान्यता हैं। यहाँ आने वाले भक्तों का मनाना है कि सालासर बालाजी उनकी हर मुराद पूरी करते हैं। यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटाता है। हादसे के तुरंत बाद ही रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है। हादसे वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मुंबई से भुवनेश्वर जा रही थी।

Related posts

तप की महत्ता का पर्व है हरितालिका तीज

GIL TV News

शनिवार के दिन करें ये उपाय

GIL TV News

आज है मोक्ष देने वाली इंदिरा एकादशी

GIL TV News

Leave a Comment