Life Style

घर पर डार्क सर्कल्स हटाना है बेहद आसान

Life Style (giltv) आज के समय में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाना कोई नई बात नहीं है। देर रात तक कंप्यूटर व फोन पर लगे रहना, पूरी नींद ना लेना, खाने−पीने में लापरवाही ऐसी कई चीजें हैं, जो डार्क सर्कल्स की वजह बनती हैं। शुरूआत में कोई भी इन डार्क सर्कल्स पर ध्यान नहीं देता। लेकिन जब डार्क सर्कल्स साफ नजर आने लगते हैं तो इससे आपकी नेचुरल ब्यूटी प्रभावित होती है। आंखों के नीचे काले घेरे होंगे, तो यकीनन वह किसी को भी अच्छे नहीं लगेंगे। खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आंखों के आसपास की पफनेस को दूर करते हैं। इतना ही नहीं, यह डार्क सर्कल से निजात पाने का भी बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप खीरे को स्लाइस करके कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस ठंडी खीरे की स्लाइस को अपनी दोनों आंखों पर रखकर पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में पानी से आंखों व चेहरे को वॉश करें।

Related posts

क्या स्किन पर मस्से होना कैंसर की है निशानी

GIL TV News

गर्मी में दही खाने से आपको मिलेंगे यह बड़े फायदे

GIL TV News

वर्ल्ड की मौजूदा बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने

GIL TV News

Leave a Comment