Spiritual/धर्म

शनिदेव

Spiritual/धर्म (giltv) शनि अर्थात न्याय का देवता माने जाने वाला यह ग्रह 24 जनवरी 2020 को धनु राशि को छोड़कर अपनी स्वराशि मकर में गोचर करेंगे। धनु और मकर राशि में पहले से ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है। 24 जनवरी से कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। सन 2020 में शनि की ढैया मिथुन, तुला राशि पर लगेगी। 11 मई से लेकर 29 सितंबर 2020 तक शनि वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर करेंगे और वर्ष 2020 के अंतिम महीने यानी 27 दिसंबर को अस्त भी हो जाएंगे। इससे शनि का कुछ प्रभाव कम होता हुआ दिखाई देगा। शनि की कृपा से जातक को हर कार्य में सफलता मिलती है। शनि देव सही के साथ हमेशा न्याय करते हैं और गलत करने वालों को दंड देते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव विभिन्‍न राशियों पर भी पड़ेगा। इससे उनके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे। पं.शिवकुमार शर्मा से जानिए किस राशि पर क्‍या असर डालने जा रहे हैं शनिदेव।

Related posts

सफला एकादशी पर करें विष्णु जी के 108 नामों का जाप

GIL TV News

फुलेरा दूज का हर क्षण होता है पावन

GIL TV News

आर्थिक तंगी से मुक्ति, तो शुक्रवार को जरूर करें महालक्ष्मी स्तुति

GIL TV News

Leave a Comment