Spiritual/धर्म

सूर्य ग्रहण के प्रभाव

26 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण इस बार विशेष होगा। इस ग्रहण का विभिन्न राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। लेकिन राशि के अनुसार उपाय करने से सब शुभकारी होगा। सवेरा संस्था के संस्थापक आचार्य शिवेन्द्र का कहना है कि विभिन्न राशियों पर ग्रहण का अलग-अलग प्रभाव होगा। मेष राशि के भाग्य भाव को प्रभावित करेगा। ईष्ट के मंत्र जाप या हनुमान चालीसा पाठ से लाभ होगा। वृष राशि के अष्टम भाव को प्रभावित करेगा। गणपति की आराधना से अशुभ प्रभाव कम होगा। मिथुन के सातवें भाव को प्रभावित करेगा। भगवान विष्णु व श्रीकृष्ण की प्रार्थना करें। कर्क छठवें भाव के प्रभाव को शिव आराधना से घटाकर शुभता प्राप्त की जा सकेगी। सिंह राशि के पांचवें भाव पर ग्रहण लगेगा। आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें। कन्या चतुर्थ भाव के प्रभाव को सूर्यदेव के बीज मंत्र से कम कर सकते हैं।

Related posts

मणिकर्ण नामक पवित्र तीर्थ

GIL TV News

10 मार्च से शुरू होंगे होलाष्टक

GIL TV News

त्योहारों का आधार माना जाता है यह पावन दिन

GIL TV News

Leave a Comment