चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सवाल के सवाब में कहा कि पूरी हिम्मत है…चीन पे भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं। अधीर रंजन चौधरी ने पूछा था कि क्या उनमें लोकसभा में चीन मुद्दे पर चर्चा करने का साहस है। दरअसल, लोकसभा में चंद्रयान 3 को लेकर चर्चा हो रही थी। इसकी दौरान यह सब हुआ। रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी राष्ट्र की अस्मिता को अक्षुण्ण रखने के लिए जिस तरह से वहां की सीमाई सुरक्षा और बाकी अन्य चीजों की सुरक्षा की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार उसकी अस्मिता को बनाए रखने के लिए वहां की संस्कृति की सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक होती है।