देश – विदेश

वाराणसी में टेंट सिटी पर मौसम का कहर

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि आफत बनकर आई। वाराणसी में गंगा पार रेत पर बसाई गई टेंट सिटी का बुरा हाल हो गया। कई लग्जरी विला मंगलवार रात तेज आंधी और बारिश के दौरान गिर गए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों के कुछ टेंट हवा में उड़ गए। इस दौरान टेंट सिटी के एक कॉटेज में ठहरा हुआ बंगाली परिवार घायल हो गया। टेंट सिटी की देखरेख करने वाली संस्था की एक महिला और एक पुरुष भी घायल हो गए जिन्हें रामनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया,  जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रामनगर थाने की पुलिस के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।बताया जा रहा है कि बरसात थमने के बाद टेंट सिटी में मौजूद कई मेहमानों को होटल में शिफ्ट में किया गया। बुधवार सुबह से मरम्मत कार्य जारी है।  बारिश के टेंट सिटी के हाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। भारी तबाही के बाद टेंट सिटी के बुकिंग को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पहले से हुई बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। मरम्मत कार्य जारी है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने मंगलवार रात वाराणसी में कहर बरपाया। फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ। शहरी इलाके में जलभराव की भी समस्या रही। पेड़ की डालियां टूटकर गिर पड़ीं। सड़कों पर जगह-जगह साइन बोर्ड व कैनोपी गिरे दिखे। लोहे की रेलिंग गिरने से दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गंगा पार टेंट सिटी में कई लग्जरी विला उखड़ गए। मंगलवार रात मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने से टेंट सिटी की बैरीकेडिंग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर कई कई कॉटेज को भी नुकसान पहुंचा। करीब-करीब पूरे परिसर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

Related posts

पाकिस्तान को 1.1 अरब डालर की मदद देने को लेकर IMF से समझौता, तीन अरब डाॅलर के बेलआउट पैकेज की यह अंतिम किस्त होगी

GIL TV News

पैंगंबर मामले में भारत के दावों से संतुष्‍ट हुआ ईरान

GIL TV News

OIC की बैठक में अफगान महिलाओं को निशाने पर लेने वाले पीएम इमरान हो रहे ट्रोल

GIL TV News

Leave a Comment