देश – विदेश

क्या पाकिस्तान भागने की फिराक में अमृतपाल? अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ी चौकसी

पंजाब में अमृतपाल और उसके साथियों पर एक्शन के बीच अचानक भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ाकर गश्त तेज कर दी है। खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि अमृतपाल के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हैं। इसी को ध्यान में रख पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पंजाब से पाकिस्तान की 550 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान वाहनों और घोड़ों से फेंसिंग के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

अमृतपाल के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है। कई जिलों में दबिश दी जा रही है। पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल भाग चुका है। ऐसे में आशंका है कि कहीं अमृतपाल सरहद पार कर पाकिस्तान न भाग जाए। यही वजह है कि पंजाब से सटी साढ़े पांच सौ किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। दिन-रात सरहद पर गश्त की जा रही है। पुलिस ने भी सीमा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। सीमा से सटे गांवों के ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति गांवों दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत बीएसएफ व पुलिस के अधिकारियों को दें। हुसैनीवाला बार्डर, ममदोट व फाजिल्का के अलावा अमृतसर के बार्डर पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।उधर, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अमृतपाल के समर्थकों का इतिहास खंगाला जा रहा है। पंजाब पुलिस भी गैंगस्टरों और आपराधिक व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रही, क्योंकि ये लोग भी आईएसआई और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क हैं। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। लोगों शांति बनाने की अपील भी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।

Related posts

पाकिस्तान पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिलीं मलाला यूसुफजई

GIL TV News

क्‍या भारत में छाएगा अंधेरा! जानें-भारत में ऊर्जा संकट की बड़ी वजह

GIL TV News

मॉस्को पर हुआ यूक्रेन ड्रोन अटैक, बचाव के लिए रूसी सेना ने हवाई अड्डे को किया बंद

GIL TV News

Leave a Comment