देश – विदेश

सऊदी-ईरान की दोस्ती करवाकर उत्साहित जिनपिंग दुनिया में बड़ा रोल निभाने की कर रहे तैयारी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को विकसित होने के लिए सुरक्षा की जरूरत है और इसके लिए सेना को स्टील की महान दीवार की तरह बनाने की जरूरत है। तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग ने देश की सेना को देश के विकास की दिशा में बुनियादी पत्थर बताया। जिनपिंग ने कहा कि हम देश की सेना के आधुनिकीकरण की जरूरत पर बल देते रहेंगे, ताकी वो देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की रक्षा ठीक से कर सके। जिनपिंग ने अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया। वो चीनी विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के समापन पर बोल रहे थे।

 सऊदी अरब और ईरान का समझौता

चीन ने हाल में सऊदी अरब और ईरान के बीच वार्ता की मेजबानी करके वैश्विक मामलों में और बड़ी भूमिका निभाने की मंशा का संकेत दिया है। ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए। पिछले सप्ताह बीजिंग में हुआ यह समझौता चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खाड़ी देशों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मध्य पूर्व से पीछे हट रहा है।

Related posts

तीन बच्चों की नीति से खुश नहीं चीनी कामकाजी महिलाएं, कितनी सही है ड्रैगन की यह पॉलिसी

GIL TV News

नासिर हुसैन बोले, भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने की जरूरत

GIL TV News

कश्‍मीर के सोनमर्ग में आया बर्फ का सैलाब, हिमस्‍खलन की चपेट में आई कई गाड़ियां

GIL TV News

Leave a Comment