Life Style

तीसरी आंख से होगी हर गतिविधि की निगरानी, नकल करते मिले तो सीधे नपेंगे

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जिले में कुल 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर के 85,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान चस्पा किए गए।

वहीं, डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष को देखा गया। इसके अलावा कक्ष निरीक्षकों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों ने बैठक की। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिले के सभी एसडीएम को तहसील का जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिले में हाईस्कूल में 44977 और इंटर के 40336 बोर्ड परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर-पुस्तिकाओं पर मुहर लगाने का कार्य चलता रहा। इसके अलावा कक्षों में सीट प्लान चस्पा किए गए। डीआईओएस कार्यालय में ऑनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक गतिविधि की निगरानी की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में 12 कंप्यूटर लगाकर दो-दो ऑपरेटर तैनात किए गए हैं।

Related posts

नींद पूरी होने के बाद भी रहती है कमज़ोरी

GIL TV News

मिसाइल मैन की पुण्यतिथि पर उनकी कुछ प्रेरक बातें

GIL TV News

जानें कैसे सर्दियों में स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है अमरूद!

GIL TV News

Leave a Comment