दिल्ली / एनसीआर

बाराबंकी में सरकारी अस्पताल में डेढ़ वर्षीय बच्‍ची की मौत के बाद हंगामा

बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर स्थित सौ शैय्या वाले सरकारी अस्पताल में डेढ़ वर्षीय एक बच्ची की चिकित्सक की कथित लापरवाही से मौत होने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा किया। चिकित्सक द्वारा बच्ची के परिजनों से अभद्रता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने और परिजनों की शिकायत के बाद मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) ने एक समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सिरौली गौसपुर अस्पताल की मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक (सीएमएस) ने आरोपी डॉक्टर को ड्यूटी से हटाकर तीन डॉक्टरों की टीम बनाकर आरोपों की जांच शुरू करा दी है।परिजनों ने बताया कि सिरौली गौसपुर के 100 शैय्या अस्पताल में कमोली गांव निवासी विजय रावत अपनी डेढ़ वर्ष की भतीजी परी को लेकर रविवार की रात पहुंचे थे। बच्‍ची के गले में मक्के का दाना अटक गया था। परिजनों का दावा है कि अस्पताल में रात्रिकालीन प्रभारी डाक्टर धर्मेंद्र गुप्ता मौजूद नहीं थे और एक घंटे बाद नशे की हालत में वह पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि गुप्ता ने पीड़ित बच्‍ची की मां से अभद्रता की और कहा कि दूसरी बेटी पैदा कर लो। चिकित्सक द्वारा बच्ची के परिजनों से अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उपचार न मिलने की वजह से बच्‍ची की मौत हो गयी।

Related posts

किराया बढ़ाने के ‘आप’ सरकार के फैसले पर लगाई रोक

GIL TV News

सरकार ने देश में कोविड से हुई मौतों की अधिक संख्‍या बताने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को बताया भ्रामक

GIL TV News

PM मोदी ने बिहार दिवस की दी बधाई, ट्वीट कर जनता को दी शुभकामनाएं

GIL TV News

Leave a Comment