राजनीति

ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, लगाया देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप

केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच विपक्ष इसे तत्काल वापस लेने के लिए मांग कर रहा है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आ गया है। ओवैसी ने केंद्र सरकार पर नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं। हैदराबाग से सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए। आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई।

ओवैसी का हमला

ओवैसी ने कहा कि आप ने रातों-रात गलत लॉकडाउन किया, लाखों लोग परेशान हो गए। आज आप नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे पहले केंद्र की इस योजना की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के “गलत फैसले” की वजह से युवा सड़कों पर हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के सांसदों और नेताओं ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की नयी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ किया। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है तथा यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है।

 

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

GIL TV News

अब महाराष्ट्र कांग्रेस में फूट! अशोक चव्हाण और फडणवीस की मुलाकात

GIL TV News

गुजरात चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवार, महिलाओं की संख्या जानकर हो जाएंगे हैरान

GIL TV News

Leave a Comment