Tech

का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A04s जल्द होगा लॉन्च

सैमसंग (Samsung) जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को Samsung Galaxy A04s के नाम से पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया है, जहां से अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खुलासा होता है। लिस्टिंग से मालूम चलता है कि आगामी स्मार्टफोन Exynos 850 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A03s का सक्सेसर होगा, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy A04s को मॉडल नंबर SM-A047F के साथ स्पॉट किया गया है। फोन ऑक्टा-कोर Exynos850 Soc के साथ ही ARM Cortex-A55 कोर के साथ आएगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2 GHz है। फोन ARM Mali-G52 MP1 GPU पर बेस्ड होगा। इस स्मार्टफोन को 3GB रैम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को एंड्रॉइड 12 बेस्ड OneUI 4.0 पर काम करेगा।

Samsung Galaxy A03s स्पेसिफिकेशन्सSamsung Galaxy A03s स्मार्टफोन को ऑफिशियल तौर पर अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.5 इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। डिवाइस ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ही 4 जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट में आता है। फोन MediaTek Helio P35 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 13MP वाइड एंगल लेंस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा सपोर्ट मिलता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का लेंस मिलता है।

Related posts

आज से सस्ती कीमतों पर मिलेंगी रॉयल एनफील्ड की ये दो बाइक्स

GIL TV News

Tecno Pova 2 Launch: 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का ये फोन

GIL TV News

भारत के लिए आगामी टोयोटा / मारुति एमपीवी टोयोटा और मारुति से आने वाली एमपीवी वेलोज के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की उम्मीद है। हालांकि इस अपकमिंग एमपीवी के बारे में अभी और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। टोयोटा ने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका में Rumion नाम से एक रीबैज वाली Ertiga भी लॉन्च की थी। इस साल के अंत में भारत में रुमियन की बिक्री शुरू होने की भी उम्मीद है।

GIL TV News

Leave a Comment