मनोरंजन

अंतराष्ट्रीय फिल्मों को 2 करोड़ रुपए तक की ‘छूट’ की घोषणा = अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के पवेलियन के उद्घाटन के समय वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थेl इस अवसर पर उन्होंने भारत में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग होने पर 2 करोड़ रुपए तक की छूट देने का घोषणा की हैl

भारत में शूटिंग और ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन करने पर 30 परसेंट तक की छूट मिल सकती है’

एएनआई ने एक ट्वीट शेयर किया हैl इसमें लिखा है कि अनुराग सिंह ठाकुर ने इस बात की घोषणा की हैl उन्होंने कहा है, ‘आज मैं कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बात की घोषणा कर काफी खुश हो रहा हूं कि किसी भी विदेशी फिल्म के भारत में शूटिंग और ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन करने पर 30 परसेंट तक की छूट मिल सकती है जो कि 260000 यूएस डॉलर तक की होगीl’ 260000 यूएस डॉलर भारतीय रुपए में 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हैl

अनुराग सिंह ठाकुर 75 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के पवेलियन को संबोधित कर रहे थे

अनुराग सिंह ठाकुर 75 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के पवेलियन में अपनी बात रख रहे थेl गौरतलब है कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने भारत पर कई कलाकार भी गए हैंl इनमें दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और हिना खान जैसे नाम शामिल हैl वहीं इसमें अक्षय कुमार भी आने वाले थेl हालांकि कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण उनका जाना टल गयाl

भारत सरकार ने पहली बार इतने बड़े अनुदान की घोषणा अंतरराष्ट्रीय मंच पर की है

गौरतलब है कि यह पहली बार है कि भारत सरकार ने इतने बड़े अनुदान की घोषणा अंतरराष्ट्रीय मंच पर की हैl इसका सीधा लाभ भारत की फिल्म इंडस्ट्री और यहां काम कर रहे लोगों को मिलेगाl अनुराग सिंह ठाकुर के घोषणा करते ही उन्हें कई लोगों ने बधाई भी दी हैl

भारत ने शूटिंग और उनसे जुड़े नियम-कानूनों को भी सरल किया है

भारत सरकार की योजना है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएl इसमें फिल्म इंडस्ट्री का भी अहम योगदान हो सकता हैl इस बात को समझते हुए मोदी सरकार ने इस नीति पर आगे बढ़ाने का कार्य किया हैl अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की भारत में शूटिंग और उनसे जुड़े नियम-कानूनों को भी सरल किया गया हैl इस वर्ष कांस में कई भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगीl

Related posts

अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी के लिए पिता को दी बधाई

GIL TV News

रोहनप्रीत सिंह ने Ex Calling गाने पर बनाया वीडियो

GIL TV News

‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ‘तारक मेहता…’ के नट्टू काका के निधन पर भी जताया अफ़सोस

GIL TV News

Leave a Comment