दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में चलने लगा निगम का बुलडोजर

राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। इसको लेकर निगम की ओर से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का प्लान बनाया गया है। इसी प्लान के तहत कुछ इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही भी की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का विरोध न हो इसके लिए नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से भारी संख्या में फोर्स की मांग की है। खिचड़ीपुर फर्नीचर मार्केट में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। उधर दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान को समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया।नगर निगम ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 400 पुलिसकर्मियों की मांग की है। दिल्ली पुलिस के सुरक्षा देने के साथ ही बुलडोजर अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा। अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाला है। मालूम हो कि दिल्ली के तमाम इलाकों में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीति भी की जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि यदि अवैध निर्माण है कि क्या 80 फीसद दिल्ली को उजाड़ दिया जाएगा।

Related posts

ओडिशा में तीन ट्रेन टकराईं, 261 मौतें… 900 घायल:कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी होकर मालगाड़ी से भिड़ी, दूसरी तरफ से आ रही दुरंतो बोगियों से टकराई

GIL TV News

कोडरमा में बेटे ने सौतेली मां पर लगाया पिता के हत्या का आरोप

GIL TV News

उत्तराखंड हिमस्खलन: मृतकों में मशहूर पर्वतारोही सविता कंसवाल शामिल

GIL TV News

Leave a Comment