इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने बुधवार को अपना YZF-R15 V3.0 बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यूनिबॉडी सीट से लैस YZF-R15S V3 इंडियन मार्केट में सभी अधिकृत Yamaha डीलरशिप पर YZF-R15 V4 मॉडल के साथ बेचा जाएगा। इसकी जानकारी दोपहिया निर्माता ने एक बयान में दी।दोपहिया वाहन बनाने कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ अभियान के तहत इस बाइक को लॉन्च किया है। स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक से लैस इस बाइक में खास बात इसकी यूनिबॉडी सीट है, जिस पर बैठ कर दो लोग आराम से सवारी कर सकते हैं।
previous post