दिल्ली / एनसीआर

जहरीली हवा को लेकर राज्यों ने लाकडाउन का फैसला केंद्र पर छोड़ा

दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली सहित सभी पड़ोसी राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है। इसमें सभी राज्यों को बढ़े वायु प्रदूषण पर तुरंत काबू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उनसे तय मानकों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया है। इस बीच, प्रदूषण पर केंद्र सरकार की ओर से वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए बनाए गए आयोग ने पंजाब एवं हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं पर नाखुशी जताते हुए धूल और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के निर्देश भी दिए। राज्यों के साथ इस दौरान लाकडाउन पर भी लंबी चर्चा हुई, हालांकि सभी राज्यों ने इसका जिम्मा केंद्र पर छोड़ दिया है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनमें केंद्र की ओर से साप्ताहिक लाकडाउन का विकल्प पेश किया जा सकता है।

Related posts

हिंदू कॉलेज के पूर्व शिक्षक ने फांसी लगाकर की सुसाइड,

GIL TV News

कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के 75 दिन और सात पड़ाव

GIL TV News

Air India पर बड़ा साइबर अटैक

GIL TV News

Leave a Comment