Spiritual/धर्म

जानिये- कितने बजे दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य

 चार दिवसीय छठ महापर्व दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मनाया जा रहा है। पर्व के तीसरे दिन बुधवार को शाम को करोड़ों श्रद्धालु ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसकी पूरी तैयारी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के लाखों श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि बृहस्पतिर सुबह उगते सूर्य को 6 बजकर 41 मिनट पर अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा।उधर, दिल्ली सरकार की ओर से छठ व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था की हुई है, जगह-जगह छठ घाट बनाए गए हैं। वहीं, छठ पर्व को लेकर सियासत भी जारी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनुमति नहीं होने के बावजूद बुधवार को दोपहर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने आइटीओ के पास यमुना के घाट पर बैरिकेड हटाकर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यमुना घाट पूर्ण रूप से खुल गया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां शाम तक रहूंगा और विधि विधान से पूजा करूंगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि श्रद्धालु यहां पर आएं और पूजा करेंइससे पहले आइटीओ के पास छठ घाट पर सांसद प्रवेश वर्मा को जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। इस पर पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूजा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है।  इसके बाद पुलिस बैरिकेडिंग हटाते हुए सांसद प्रवेश वर्मा घाट पर पहुंचे गए। पुलिस और लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की भी हुई है।बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यमुना के घाटों पर छठ मनाने की अनुमति देने से इनकार कर चुका है।

Related posts

कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त

GIL TV News

रविवार के दिन करें ये आसान उपाय, धन संबंधी परेशानी हो जाएगी दूर

GIL TV News

धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

GIL TV News

Leave a Comment