Life Style

पहले आनलाइन पढ़ाई और अब प्रदूषण दे रहा आंखों को दिक्कत

केस एक-ग्वालियर रोड पर रहने वाली आठ साल की जोतप्रीत के सिर और आंखों में दर्द रहने लगा, डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि आंखों का पानी कम हो गया है, इससे दिक्कत आ रही है।

केस दो- दयालबाग में रहने वाले शिवम शाम के समय अपने दोस्तों के साथ साइकिल चलाने निकल जाते हैं।पिछले कुछ दिनों से आंखों में किरकरी महसूस हो रही, चिकित्सक को दिखाया तो पता चला कि आंखों में घाव हो गए हैं।

यह दो केस उदाहरण मात्र हैं। बच्चों की आंखों पर आनलाइन पढ़ाई के साथ अब प्रदूषण का भी असर हो रहा है।आंखों का पानी सूख रहा है, जिससे खुजली की दिक्कत हो रही है।चश्मे की दुकानों और चिकित्सकों के पास हर रोज चश्मा बनवाने या आंखों की जांच के लिए पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

अभिभावक हुए परेशान

लगातार मोबाइल या लैपटॉप पर पढ़ाई करने से बच्चों की आंखों में समस्या आ रही है।सिकंदरा की रहने वाली प्रीति सिंह का कहना है कि चार से पांच घंटे तक ऑनलाइन क्लास और फिर होमवर्क करने के कारण उनका बेटा लगातार मोबाइल देखता है। इससे उसकी आंखों में बहुत दर्द रहने लगा है।पढ़ाई बंद भी नहीं करवा सकते और लगातार मोबाइल पर पढ़ने से बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है।

Related posts

नहीं जानते होंगे चेरी से जुड़े हेल्थ फायदों के बारे में

GIL TV News

याद किये गए महान क्रांतिकारी राजगुरू

GIL TV News

शुगर को जड़ से खत्म करने में काम आते हैं यह आसान उपाय

GIL TV News

Leave a Comment