Featured

साइबर अपराध से कैसे हो बचाव

अपनों की मदद जरुर करें, लेकिन थोड़ी सावधानी भी जरुरी है। कहीं कोई शातिर मदद के नाम पर आपके साथ ठगी न कर ले। जिले भर में साइबर ठगी के ऐसे मामले अब बढ़ने लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने लाेगों को इस ठगी से बचाने को जागरुकता अभियान छेड़ दिया है। साइबर सेल लोगों को इंटरनेट मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रही है। इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। अधिकांश लोग सिर्फ इसलिए साइबर शातिरों का शिकार बनते हैं क्योंकि उन्हें इंटरनेट व साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी नहीं होती है और इसके प्रति सतर्क भी नहीं होते हैं।पुलिस इंटरनेट मीडिया पर होने वाली साइबर ठगी और उसके साइड इफेक्ट, इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं का उपयोग आदि की जानकारी देते हुए अपराध से बचने के लिए जागरूक कर रही है। इसके लिए पुलिस इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग करने के साथ ही शहर व देहात के थानों व सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिग बोर्ड, साइन बोर्ड लगाकर व पंफ्लेट्स बांटने का काम कर रही है।

  • -अपना एटीएम कार्ड नंबर व उसका सीवीवी नंबर किसी को न बताएं
  • – एटीएम मशीन का उपयोग करते समय किसी की मदद न लें और ही किसी की मदद स्वीकार करें
  • – मोबाइल फोन पर आने वाले ओटीपी नंबर को किसी से शेयर न करें
  • – कंप्यूटर व मोबाइल पर आने वाले अनचाहे लिंक को क्लिक न करें
  • – आनलाइन खरीद व बिक्री के समय बिना किसी जान-पहचान रकम का लेन-देन न करें
  • – किसी भी अपरिचित से इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर दोस्ती न करें
  • – ओएलएक्स पर किसी भी चीज को खरीदने या बेचते समय एडवांस पेमेंट न करें
  • – लाटरी व इनाम से जुड़े किसी भी ई-मेल काे रिप्लाई न करें
  • – किसी भी अपरचित के कहने पर आनलाइन ट्रांजेक्शन न करें
  • – फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, आनलाइन गेटवे, रिक्वेस्ट मनी पेमेंट को कभी भी स्वीकार न करें
  • – किसी के कहने पर फोन में कोई एप या एप्लीकेशन डाउनलोड न करें
  • – अपने एटीएम, ई-मेल, इंटरनेट मीडिया से जुड़े अकाउंट का पासवर्ड किसी से शेयर न करें
  • – साइबर कैफे में इंटरनेट बैकिंग का प्रयोग न करें
  • किसी तरह से साइबर ठगी शिकार होने पर आरबीआइ की वेबसाइट पर आनलाइन या भारत सरकार की साइबर क्राइम की अधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं। अपने नजदीकी थाने या साइबर सेल से संपर्क कर मदद ले सकते हैं।अपनों की मदद जरुर करें लेकिन थोड़ी सावधानी भी जरुरी है। कहीं कोई शातिर मदद के नाम पर आपके साथ ठगी न कर ले। जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने लाेगों को इस ठगी से बचाने को जागरुकता अभियान छेड़ दिया है।

Related posts

सीएम खट्टर से मुलाकात करने पहुंचे नीरज चोपड़ा

GIL TV News

देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल

GIL TV News

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई पर लगाई रोक

GIL TV News

Leave a Comment