Featured

डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड में होगी आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री

आमतौर पर जो लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं, उन्हें इलाज से जुड़े सभी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शंस, लैब टेस्ट रिपोर्ट आदि को मैनुअल तरीके से संजोकर रखना पड़ता है। समय के साथ इसकी एक मोटी फाइल तैयार हो जाती है। दिक्कत यह है कि अक्सर सभी रिकार्ड को मैनुअल तरीके से संभाल कर रखना आसान नहीं होता है। इतना ही नहीं, जब इलाज के लिए अलग-अलग डाक्टर के पास या हास्पिटल जाते हैं, तो कई बार सभी टेस्ट फिर से करवाने पड़ते हैं। इससे इलाज का खर्च भी काफी बढ़ जाता है।डाक्टर को भी पता नहीं होता कि संबंधित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री क्या है। लेकिन अब डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड इसका एक समाधान हो सकता है। यह आधार कार्ड की तरह ही एक डिजिटल पहचान पत्र है, जिसमें संबंधित व्यक्ति का पूरा मेडिकल डाटा होता है। डाक्टर सिर्फ एक क्लिक के जरिए उस व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री का पता लगा सकेंगे। साथ ही, हर बार इलाज के लिए रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्ड से ही यह काम हो जाएगा। 14 अंकों वाला यह कार्ड स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियों को सहेज कर रखेगा।यह स्वास्थ्य से जुड़ा एक डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड है। इसे मोबाइल नंबर या आधार के जरिए भी बनाया जा सकता है। मोबाइल पर एबीडीएम हेल्थ रिकाड्र्स एप डाउनलोड कर भी यह कार्ड बना सकते हैं। इसमें अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होती है। इससे अस्पतालों और कंपनियों को हेल्थ रिकार्ड को डिजिटली एक्सेस करने की सुविधा मिलती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आपकी सहमति के बिना इसे एक्सेस नहीं किया जाता है। यूजर को कंसेंट मैनेजमेंट यानी सहमति के लिए पर्सनल हेल्थ रिकाड्र्स (पीएचआर) एड्रेस सेटअप करना होता है। यह स्व-घोषित यूजरनेम है। भविष्य में हेल्थ इंफार्मेशन शेयर और कंसेंट मैनेजर में साइनइन करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी। डाटा शेयरिंग के लिए सभी हेल्थ आइडी को एक कंसेंट मैनेजर से लिंक किया जाता है।

Related posts

जीत से भारत ने किया आगाज, श्रीलंका को 41 रनों से दी मात

GIL TV News

लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से क्या बात हुई

GIL TV News

रोजगार और मंहगाई पर पीएम मोदी नहीं देंगे जवाब – अमेठी में राहुल और प्रियंका गांधी

GIL TV News

Leave a Comment