राजनीति

तेज प्रताप को कमरे में किया गया बंद, ओसामा की बरात में शामिल होने गए थे सिवान

 सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन  के बेटे ओसामा शहाब  की शादी डा. आयशा से हो गई। बुधवार रात दुल्‍हन लेकर ओसामा लौट गए। निकाह में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शिरकत की। तेज प्रताप सीधे दुल्‍हन के चांदपाली गांव पहुंचे। वहां उन्‍हें देखने के लिए भीड़ इतनी ज्‍यादा हो गई कि अफरातफरी की स्थिति हो गई। तब उन्‍हें एक कमरे में बंद करना पड़ा। बता दें कि सिवान के तेलहट्टा स्थित मदरसा में सोमवार की शाम में ओसामा का निकाह हुआ था। उसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई गणमान्‍य लोग शामिल हुए थे। इसके पहले रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बरात में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। बरात निकलने के पूर्व पूरे दिन बरात में शामिल होने और ओसामा को बधाई देने वालों का तांता प्रतापपुर में लगा रहा। बता दें कि सिवान के तेलहट्टा स्थित मदरसा में सोमवार की शाम में ओसामा का निकाह हुआ था। उसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई गणमान्‍य लोग शामिल हुए थे। इसके पहले रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बरात में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। बरात निकलने के पूर्व पूरे दिन बरात में शामिल होने और ओसामा को बधाई देने वालों का तांता प्रतापपुर में लगा रहा।गौरतलब है छोटे सरकार के नाम से मशहूर ओसामा शहाब की शादी चांदपाली के आफताब आलम की पुत्री डा. आयशा सबीह से हुई है। आयशा पेशे से चिकित्‍सक हैं। उन्‍होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की है। ओसामा की बात करें तो उन्‍हें ला की डिग्री हासिल की है। दोनों का निकाह शहाबुद्दीन ने अपने जीवनकाल में ही तय कर दिया था। ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह भी 15 नवंबर को तय है। मोतिहारी के प्रतिष्ठित परिवार के डा. शादमान उनके हमसफर बनेंगे।

Related posts

किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू प्रसाद यादव

GIL TV News

‘राहुल के खिलाफ झूठ फैलाना नहीं करेंगे बर्दाश्त – कांग्रेस

GIL TV News

राउत की गिरफ्तारी से नाराज सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संसद के बाहर बैनर के साथ आईं नजर

GIL TV News

Leave a Comment