दिल्ली / एनसीआर

देशभक्ति ध्यान’ से शुरू होगी देशभक्ति की पाठशाला

 छात्रों को सक्रिय नागरिक बनाने और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध करने के उद्देश्य से राजधानी के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति की पाठशाला शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति पाठ्यक्रम को लांच करेंगे।वहीं, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा तैयारी की गई देशभक्ति पाठ्यचर्या की रूपरेखा अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति की पाठशाला ‘देशभक्ति ध्यान’ से शुरू होगी। पांच मिनट के इस ध्यान के दौरान शिक्षक और छात्र माइंडफुलनेस (सचेतन) का अभ्यास करेंगे। इसके साथ ही देश, स्वतंत्रता सेनानियों और किन्हीं पांच व्यक्तियों जिन्हें वे देशभक्त मानते हैं उनके प्रति आभार प्रकट करेंगे। इसके साथ ही देश के सम्मान की शपथ लेंगे। वहीं, आफलाइन कक्षाएं शुरू होने पर ये पाठ्यक्रम सभी कक्षा (नर्सरी से कक्षा 12 तक) के छात्रों के लिए लागू किया जाएगा।

Related posts

तेज हवा और बूंदाबांदी से बदलेगा दिल्ली का मौसम

GIL TV News

श्रद्धा हत्याकांड पर बोले ओवैसी, ये लव जिहाद का मामला नहीं

GIL TV News

मारीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की मुलाकात

GIL TV News

Leave a Comment