Tech

TVS Apache RTR 200 4V अब नेपाल में हुई लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उसने नेपाल में अपनी दमदार मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण उतार दिया है। टीवीएस अपाचे सीरीज दुनिया भर में रेसिंग के शौक़ीन लोगों को काफी पसंद आती है। ये मोटरसाइकिल स्टाइलिश और स्पोर्टी होने के साथ ही बेहद दमदार और मस्क्युलर है। यही वजह है कि इसकी अच्छी-खासी डिमांड है।टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (इंटरनेशनल बिजनेस) आर दिलीप ने एक बयान में कहा।ने कहा, “इस लोकाचार के अनुरूप, हम अपनी नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो प्रमुख सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजीज की पेशकश करती है, जो नेपाल में ग्राहकों की खुशी सुनिश्चित करने के हमारे दर्शन को आगे बढ़ाएगी।”इस दमदार मोटरसाइकिल में 197.75 cc का दमदार इंजन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं जिनमें- स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं। तीनों राइडिंग मोड्स को आप मोटरसाइकिल चलाते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन थ्रोटल को बंद करना पड़ेगा। सिर्फ स्पोर्ट मोड पर ये बाइक 9,000 rpm पर 20.54 bhp की पावर और 7,250 rpm पर 17.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्ट मोड पर इस बाइक की टॉप स्पीड 127 kmph है। रेन और अर्बन मोड पर पावर और टॉर्क कम होकर 17 bhp और 16.51 Nm हो जाता है और इसमें टॉप स्पीड 105 kmph रहती है।

Related posts

इलेक्ट्रिक बाइक्स की लोकप्रियता बढ़ी

GIL TV News

iPhone से शानदार फोटो खींचने के लिए इन 5 सेटिंग्स पर दें ध्यान

GIL TV News

Snapchat में छिपा है यह कमाल का Hidden फीचर

GIL TV News

Leave a Comment