Tech

JioPhone Next मार्केट में मौजूद इन स्मार्टफोन को देगा कड़ी टक्कर

 JioPhone Next, Reliance Jio का अल्ट्रा-किफायती, Google-समर्थित स्मार्टफोन, लॉन्च होने वाला है। 10 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार, माना जा रहा है कि JioPhone Next अभी तक का सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन होगा। Jio Phone Next कथित तौर पर बेसिक और एडवांस्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत 5,000 रुपये और 7,000 रुपये हो सकती है। स्मार्टफोन के 10 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी प्री-बुकिंग इस सप्ताह लाइव होने की संभावना है। जिसकी बुकिंग 500 रुपए में की जा सकती है| दो JioPhone Next मॉडल होंगे। एक बेसिक JioPhone Next होगा, जिसकी कीमत 5,000 रुपये होगी और दूसरा JioPhone Next एडवांस होगा, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने फोन की कीमत से जुड़ी अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है| आपको बता दें, JioPhone Next के एक मॉडल की कीमत 7000 रुपए होती है तो मार्केट में और भी कई 4g स्मार्टफोन मौजूद हैं जो 7000 रुपए और उससे कम की रेंज में आते हैं| अब देखना ये है कि सामान कीमत में Jio का अपकमिंग फोन फीचर्स के मामले में इन फोन को कम्पीट करेगा या नहीं|Infinix Smart 5A भारत में 6,499 रुपये की कीमत पर सेल हो रहा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर, 5,000 mAh की बैटरी और 8 mp का डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्ट 5A XOS 7.6 स्किन के साथ नवीनतम Android 11 को स्पोर्ट करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड (गो एडिशन) फीचर के साथ भी इंस्टॉल आता है जो इसे 15 प्रतिशत तेजी से चलाने की अनुमति देता है। 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज है।

Related posts

इस देश में 23 नवंबर को लॉन्च होगी Honda Civic की न्यू जनरेशन कार

GIL TV News

वाहनों के रजिस्ट्रेशन मे आई 5 प्रतिशत की कमी

GIL TV News

आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार Azani

GIL TV News

Leave a Comment