Tech

Tata Tigor Electric आज से 4 दिन बाद होगी लॉन्च

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Tigor को पेश किया है। इस कार को अधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल लॉन्च से पहले अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, इस कार से जुड़ी कुछ जानकारीटाटा टिगॉर के इंटीरियर में एक साइलेंट केबिन के अलावा, आरामदायक सीटिंग और बेहतरीन हेडरूम व लेगरूम दिया जाएगा। टिगोर ईवी रिमोट कमांड और रिमोट डायग्नोस्टिक्स सहित 30+ कनेक्टेड कार सुविधाएँ भी प्रदान करेगी। जिससे ग्राहक अपने फोन के माध्यम से अपनी कार से जुड़ें रह सकते हैं।Tigor EV में IP 67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर दी गई है,और यह 8 साल और 160,000 KM बैटरी और मोटर वारंटी के साथ आती है। इसमें मिलने वाली मोटर 55 kW का पीक पावर आउटपुट और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह एक रोमांचक ड्राइव के लिए 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।Tigor EV कंपनी की Nexon EV की तरह Ziptron इलेक्ट्रिक तकनीक से लैस होगी। हालांकि, Tigor EV में नेक्सॉन EV के 30.2 kWh के मुकाबले 26 kWh का छोटा बैटरी पैक मिलता है। 2021 Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि यह कार 300 किमी/चार्ज से अधिक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।फास्ट चार्जिंग के साथ 2021 Tata Tigor EV की बैटरी को 60 मिनट से कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि इसे 15 एम्पीयर एसी चार्जर के साथ चार्ज करने में 8.5 घंटे लगेंगे। टाटा टिगोर ईवी ज़िपट्रॉन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टैंडर्ड रूप में एक पोर्टेबल चार्जिंग केबल की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम, चार स्पीकर के साथ 7.0-इंच हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। टाटा टिगोर ईवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Nexon EV से भी कम होने की संभावना है।

Related posts

आनंद महिंद्रा ने इस सिल्वर मेडलिस्ट को डिलीवर किया मॉडिफाइड महिंद्रा XUV700

GIL TV News

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चैट्स को कैसे करें आर्काइव

GIL TV News

साल के आखिरी महीने में इन टॉप 10 कारों की हुई बम्पर बिक्री

GIL TV News

Leave a Comment