राजनीति

दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई है

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे राज्य में ‘सुशासन’ सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ”मैंने गृह मंत्री से कहा कि आपने मुझ पर जो विश्वास रखा है उसके लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा. कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई. मैं नड्डा जी से भी मुलाकात करूंगा और उन्हें कर्नाटक की स्थिति और पार्टी को कैसे मज़बूत करें इस पर चर्चा करूंगा.”बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे पर दिल्ली आए हैं. वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेता बोम्मई ने शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की.बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कर्नाटक में बीजेपी विधायक दल के नए नेता चुने गए बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बोम्मई येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं.

Related posts

सुप्रीम कोर्ट से शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत

GIL TV News

लॉकडाउन से जिनको कठिनाई हुयी उनसे माफी मांगता हूं:मोदी

GIL TV News

सरकार विरोधी रुझानों के कारण तृणमूल को भाजपा विरोधी समूह में नहीं चाहते: येचुरी

GIL TV News

Leave a Comment