Spiritual/धर्म

मुजफ्फरपुर में सीता जी की करोड़ों की मूर्ति चोरी

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के हंसवाड़ा गांव स्थित 150 साल पुराने रामजानकी मंदिर से चोरों ने देर रात मूर्ति की चोरी कर ली। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने मंडप से सीता माता की मूर्ति चोरी की और मंदिर के पीछे राम-लक्ष्मण की मूर्ति को डाल दिया। मंदिर के पुजारी राम प्रवेश मिश्र सुबह चार बजे उठे तो उनकी नजर मंदिर के गेट पर लगे ताले पर पड़ी। उन्होंने देखा तो ताला टूटा था। वह घबरा गए और अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए। अष्टधातु की करोड़ों रुपए की सीता जी की मूर्ति चोरी हो चुकी थी।उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पहुंच गए। खोजबीन में मंदिर के पीछे झाड़ियों में डाली गई राम-लक्ष्मण की मूर्ति मिली, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। थानेदार राजेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर वरीय अधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया। फिलहाल डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन कराई जाएगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि औराई के भरथुआ गांव से दो साल पहले भी अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। इसके अलावा मीनापुर, टाउन थाना क्षेत्र से भी मूर्ति चोरी हो चुकी है। पूर्व की घटनाओं में भी मंदिर के मुख्य द्वार में ताला लगाकर रात को पुजारी सोने चले जाते थे, जिसके बाद चोर ताला तोड़कर हाथ साफ करते थे। मंगलवार देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पुजारी सोने चले गए।बता दें कि जिले में मूर्ति तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यहां से मूर्तियों की चोरी कर अंतरराष्ट्रीय तस्करों को बेची जाती है। पूर्व में इस गिरोह के कुछ सदस्य पुलिस के हत्थे भी चढ़े थे। जिन्होंने बताया था कि चोरी की मूर्तियों को नेपाल में तस्करी करते हैं।

Related posts

स्ट्राबेरी मून दिखेगा 24 जून को आसमान में

giltv

कन्या पूजन कैसे करना चाहिए ? जानिए इसका सही तरीका और महत्व

GIL TV News

अखंड सौभाग्य के लिए रखेंगी व्रत, सज गए बाजार

GIL TV News

Leave a Comment