Life Style

लिवर को हेल्दी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये हेल्दी हैबिट्स

स्ट्रीट फूड से दूर रहें क्योंकि खुले में बिकने वाली चाट, नूडल्स, जूस और मिठाइयों को तैयार करते समय सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता।एल्कोहॉल, रेड मीट और जंक फूड से दूर रहें। इनके ज्यादा सेवन में इनमें मौजूद अतिरिक्त फैट लिवर के आसपास जमा हो जाता है और इससे उसकी कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।मछली, लहसुन और बादाम जैसी चीज़ें लिवर को स्वस्थ बनाने में मददगार होती हैं।अपने भोजन में फाइबर युक्त चीज़ें जैसे ओट, दलिया, चोकरयुक्त आटे की रोटियां, अमरूद, सेब, संतरा जैसे रेशेदार और गूदेदार फलों को जरूर शामिल करें।हर दो घंटे के अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा खाएं। इससे लिवर और आंतों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा।

Related posts

शरीर में पोषक तत्वों की कमी

GIL TV News

क्या होता है वीगन मीटक्या यह वास्तविक मांस से ज़्यादा हेल्दी होता है?

GIL TV News

कोरोना से बचाव में प्रोटीन की जरूरत, पर 73% भारतीयों में इसकी कमी

GIL TV News

Leave a Comment