राजनीति

भाजपा ने शुरू की 2022 की तैयारी, मंत्री और विधायकों से फीडबैक ले रही पार्टी

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। भाजपा ने राज्य में अपनी सक्रियता को बढ़ा दी है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लगातार दो दिनों से लखनऊ में प्रवास पर हैं। बीएल संतोष पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली थी। इतना ही नहीं, बीएल संतोष ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा आरएसएस के प्रांत और क्षेत्र प्रचारक से भी फीडबैक लेंगे। बीएल संतोष मंत्री. संगठन और संघ तीनों से योगी सरकार के कामकाज पर फीडबैक ले रहे हैं। यह पहला मौका है जब योगी सरकार के कामकाज पर केंद्रीय टीम की ओर से फीडबैक लिया जा रहा है।

कोविड-19 के कारण सरकार की धूमिल हुई छवि और पंचायत चुनाव में हुए नुकसान के बाद भाजपा ने राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता लगातार बढ़ा दी है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बीएल संतोष राज्य में सरकार और पार्टी को लेकर जमीनी हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि बीएल संतोष ने यह मुलाकाते अकेले में भी की है। यह पहला मौका है जब बीएल संतोष सामूहिक मुलाकात के अलावा संगठन और सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठ कर बात भी कर रहे हैं।

Related posts

इल्तुतमिश ने किया खंडित, महाराज राणो जी ने किया पुन: स्थापित

GIL TV News

राहुल गांधी ने GST की क्षतिपूर्ति संबंधी विकल्प का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्रियों पर किया कटाक्ष

GIL TV News

पठानकोट रैली में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने देश व पंजाब में क्‍या-क्‍या कुकृत्‍य नहीं किए

GIL TV News

Leave a Comment