Uncategorized

मासूम बच्ची ने PM मोदी से ऐसा क्या कहा, LG ने 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का दिया निर्देश

कोरोना महामारी के दौर में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई का ब्रेक न लगे इसलिए ऑनलाइन क्लास जारी है। वहीं खेल और खुले माहौल से महरूम बच्चे लंबे वक्त से घरों में रहने को मंजूर हैं। उस पर स्कूली काम-काज का बोझ। ताजा मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया है। जहां एक 6 साल की बच्ची ने एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। ऑनलाइन क्लास और होमवर्क को लेकर ये बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर रही है। उसका अंदाज इतना प्यारा है कि हर कोई बच्ची की बोली सुनकर भावुक भी हो रहा है। ये बच्ची स्कूल में मिलने वाले होमवर्क और लंबी क्लास को लेकर पीएम मोदी से शिकायत कर रही हैं।

अस्सलाम वालेकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूंऔर मैं 6 साल की हूं।  छोटे बच्चे जो होते हैं, जो 6 साल के होते हैं उनको ज्यादा काम क्यों देते हैं मैडम और टीचर? इतना काम तो बड़े बच्चों का होता है। मैं सुबह उठती हूं तो 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास होती है। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब?

Related posts

तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में होगा सीधा प्रसारण

GIL TV News

चीन से तनाव के बीच साथ आए भारत और जापान

GIL TV News

कर्नाटक में कांग्रेस का यह दांव क्या साबित होगा गेम चेंजर

GIL TV News

Leave a Comment