Spiritual/धर्म

नवरात्रि से पहले जरूर कर लें ये काम, घर में होगा माँ का वास

13 अप्रैल, 2021, मंगलवार से मां के पावन नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है और माँ की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखें जाते हैं। नवरात्रि के पावन पर्व से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इन बातों का ध्यान रखने से घर में माँ का वास होता है। जिस तरह दिवाली से पहले घर की अच्छी तरह साफ- सफाई की जाती है, ठीक उसी तरह नवरात्रि से पहले भी घर की अच्छी तरह साफ- सफाई कर लेनी चाहिए। नवरात्रि के दौरान साफ- सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ का वास उन्हीं घरों में होता है जहां साफ- सफाई का ध्यान रखा जाता है।

Related posts

भगवान गणेश से सीखें जीवन जीने के ये गुण, मिलेगी अपार सफलता

GIL TV News

पाना चाहते हैं भगवान विष्णु का आशीर्वाद, तो गुरुवार के दिन जरूर करें ये पाठ

GIL TV News

न इंसान न ही देवता बल्कि भूतों ने किया था इस मंदिर का निर्माण

GIL TV News

Leave a Comment